कृषि उपज मंडी समिति चुनाव : शेतकरी कामगार पार्टी उतरी चुनावी मैदान में…

0
263

Gadchiroli district highlights..3/4/2023

सत्ताधारी पूंजीपतियों का चुनावी गणित मुसीबत में…

गढ़चिरौली : गढ़चिरौली की कृषि उपज मंडी समिति के चुनाव कार्यक्रम के अंतिम दिन आज पार्टी नेता भाई रामदास जराते के मार्गदर्शन में महिला प्रमुख जयश्रीताई वेलदा और जिला कोषाध्यक्ष भाई श्यामसुंदर उराडे के नेतृत्व में शेतकरी कामगार पक्ष के प्रत्याशी मैदान में उताकर सत्ताधारी और पुंजीपतीयो के विरोध मे नामांकन पत्र जमा किया।

 

 ग्राम पंचायत क्षेत्र से तुकाराम गेडाम, देवेंद्र भोयर, निशा आयतुलवार ने नामांकन पत्र जमा किया। प्राथमिक कृषि साख सहकारी निर्वाचन क्षेत्र से तुलसीदास भैसारे, भास्कर ठाकरे, चंद्रकांत भोयर, योगाजी चापले, सुरेश गेडाम, नितिन मेश्राम, महिला आरक्षी प्रत्याशी सुजाता रायपुरे, सखुबाई पलकवार और व्यापारी ओर दलाल समूह से मनोहर भोयर ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

 

 इस अवसर पर विलास अदंगवार, भास्कर कोल्हे, जयाताई मंटकवार, मुरलीधर गंधलवार, रामचंद्र जरकर, सोमनाथ ढालकर, गणपत साढ़ुरवार, हरिचंद मंटकवार, ढेकलू गावतुरे, केशव भोयर, हंसराज चंदनखेड़े, अतुल अंबोरकर व सरपंच दर्शना भोपये, सावित्री गेडाम, अंतकला मुंघाटे अनुमोदनकर्ता के रूप में . , ताराबाई भैसारे, शामराव ठाकरे, कवडूजी रोहनकर, रोहिदास रामटेके, रामदास येरावार, वासुदेव भोयर, गजानन रायपुरे, राजेश मंगर मुख्य रूप से मौजूद रहे.

 

 इस मौके पर अक्षय कोसंकर, कैलास शर्मा, विनोद मेश्राम, तितिक्षा दोईजड, सूरज ठाकरे, गायत्री मेश्राम, सूरज हजारे ने काफी मेहनत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here