महाराष्ट्र तथा छत्तीसगढ की कुल 100 ग्राम सभाओका संयुक्त आंदोलन..
दिनांक. 26 मार्च 2023
गढ़चिरौली : नक्सलियों की गतिविधियों से लगातार दहशत में रहे दक्षिण गढ़चिरौली के दंडकारण्य इलाके में सड़क निर्माण और खनन को लेकर असंतोष फैल गया है. तोडगट्टा में पिछले पंद्रह दिनों से चल रहे आंदोलन ने एक बड़ा रूप ले लिया है और चेतावनी दी है कि जब तक प्रशासन यहां आकर हमसे संवाद नहीं करेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. रविवार को आसपास की ग्राम सभाओं के पांच हजार से अधिक आदिवासी नागरिकों ने धरना स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
शहीद दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को यहां भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सूरजगढ़ क्षेत्र की 70 ग्राम सभाओं एवं निकटवर्ती छत्तीसगढ़ की 30 ग्राम सभाओं के प्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे.
इस मौके पर कुछ जनप्रतिनिधियों के भाषण भी हुए। पेसा और ग्राम सभा अधिकारों को लेकर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम में नाराजगी के स्वर यह भी व्यक्त किए गए कि प्रशासन हर आंदोलन करने वाले को नक्सली बता रहा है। यदि सरकार वास्तव में इस क्षेत्र का विकास करना चाहती है तो उसे पहले शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं का निर्माण करना चाहिए। लेकिन उस समय यह आरोप लगाया गया था कि वे केवल खदान के लिए सड़क बनाकर इस क्षेत्र को नष्ट कर देंगे,प्रशासन आकर हमसे चर्चा नहीं करेगा,तब तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी गई है।