भारत पाक क्रिकेट मॅच के विरोध मे उबाठा शिवसेना ने मोदी सरकार को सिन्दुर भेजा…

0
41

 

गडचिरोली : राज्यव्यापी आंदोलन के तहत गडचिरोली जिला शिवसेना (उबाठा) की ओर से महिला बहनों ने भारत–पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध जताया। इस दौरान महिलाओं ने “मेरा कुंकू, मेरा देश” जैसे नारे लगाते हुए भारत सरकार और पाकिस्तान क्रिकेट के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। आंदोलन के दौरान महिलाओं ने कुंकू को डिब्बे में भरकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत सरकार के माध्यम से पार्सल भेजा।

इस मौके पर जिला नेतृत्व में शिवसेना सहसंपर्क प्रमुख विजय शृंगारपवार, जिला सलाहकार प्राचार्य राजेंद्र लांजेकर, उपजिल्हा प्रमुख प्राचार्य सुनील पोरेड्डीवार, गडचिरोली विधानसभा संयोजक नंदू कुमरे, जिला युवासेना प्रमुख पवन गेडाम, विभाग प्रमुख त्रिलोक शर्मा, अतुल नैताम, जिला महिला आघाड़ी प्रमुख मंगला बाई बिरनवार (भटटलवार), कालिनंदा कडवेताई समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here