गढ़चिरौली:
भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत भारत कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO), मुंबई के सहयोग से दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर के दौरान जिले के दूर-दराज़ के क्षेत्रों से आए कुल 1300 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण किया गया तथा 207 वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी उपलब्ध कराया गया।
गड़चिरोली पुलिस दल समय-समय पर जिले के नागरिकों के लिए अनेक कल्याणकारी उपक्रम चलाता रहता है। इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे, उनका जीवन अधिक सरल और सम्मानजनक बने तथा उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे मिल सके—इस उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक गड़चिरोली श्री नीलोत्पल के मार्गदर्शन में, “प्रोजेक्ट उड़ान” के अंतर्गत यह शिविर आयोजित किया गया।
यह शिविर दिनांक 11 सितंबर 2025 को एकलव्य हॉल, पुलिस मुख्यालय, गड़चिरोली तथा 12 सितंबर 2025 को पुलिस उप-मुख्यालय, प्राणहिता में संपन्न हुआ।
शिविर के दौरान चिकित्सक दल द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की आयु से संबंधित शारीरिक कठिनाइयों की जाँच की गई। जिन नागरिकों को आवश्यकता थी, उन्हें दैनिक कार्यों को आसान बनाने हेतु व्हीलचेयर, छड़ी, वॉकर, श्रवण यंत्र, बैसाखी, कमर का पट्टा इत्यादि सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किए जाएंगे।
इसके अलावा, 207 लाभार्थियों को संजय गांधी निराधार योजना, श्रावणबाला योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, वरिष्ठ नागरिक कार्ड जैसी योजनाओं का लाभ भी उपलब्ध कराया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने कहा कि “इन उपकरणों के वितरण से वरिष्ठ नागरिकों को नया आत्मविश्वास मिलेगा और उनके जीवन की गुणवत्ता निश्चित रूप से बेहतर होगी। गड़चिरोली पुलिस दल का प्रयास है कि जिले के हर वरिष्ठ नागरिक तक राष्ट्रीय वयोश्री योजना का लाभ पहुँचे और उनकी समस्याओं का समाधान हो।”
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वरिष्ठ नागरिकों की छोटी-से-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए भी गड़चिरोली पुलिस दल हमेशा तत्पर रहेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अपर पुलिस अधीक्षक अहेरी सत्य साई कार्तिक, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अहेरी अजय कोकाटे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पुलिस अस्पताल सुनील मडावी, जिला अस्पताल गड़चिरोली के ऑडियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप मोटघरे, एलिम्को मुंबई से डॉ. संकेत डेरवणकर, ऑर्थोटिक्स एवं प्रोस्थेटिक्स विशेषज्ञ हर्ष विश्वकर्मा, कैंप कोऑर्डिनेटर विकास कुमार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी, विभिन्न थानों और उप-थानों के अधिकारी व कर्मचारी, तथा नागरिक कृती शाखा के प्रभारी अधिकारी उपनिरीक्षक चंद्रकांत शेलके व पुलिस अमले ने अथक परिश्रम किया।