लॉयड मेटल ने दिया 19 महिलाओं को हलके वाहन चलाने का प्रशिक्षण…

0
25

गढ़चिरौली:

एलएमईएल (लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड) ने कोनसरी गाँव की 19 महिलाओं का अपने परिवार में स्वागत किया। इन महिलाओं ने कंपनी द्वारा प्रायोजित हल्के वाहन (लाइट मोटर व्हीकल) चलाने का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया है।

 

महिला सशक्तिकरण की नई पहल…

 

कौशल विकास के जरिए महिला सशक्तिकरण और कार्यबल में लैंगिक विविधता (gender diversity) को बढ़ावा देने की दिशा में एलएमईएल ने नया कदम उठाया है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद इन 19 महिलाओं को कंपनी में नौकरी दी गई है।

 

इस साल जून में कंपनी ने इन्हें मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित अशोक लेलैंड केंद्र में 45 दिन का आवासीय प्रशिक्षण दिलाया। वहाँ उन्होंने हल्के वाहन चलाना सीखा। इस प्रशिक्षण से उनका आत्मविश्वास बढ़ा और उन्हें नई पहचान मिली। परिवार वाले भी इनकी उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

 

कोनसरी स्थित लॉयड्स कौशल विकास केंद्र में आयोजित स्वागत समारोह में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि,

“हमारे लिए सामुदायिक सशक्तिकरण (community empowerment) ही सफलता की असली नींव है। महिलाओं को कौशल और रोजगार देना, कार्यबल में विविधता लाना और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर देना कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री बी. प्रभाकरन की संवेदनशील सोच का हिस्सा है।”

 

समारोह में महिलाओं को नियुक्ति पत्र, प्रशिक्षण प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here