महामार्ग पुलिस कार्यरत होने से बिगड़ी यातायात व्यवस्था सुधारने की आशा….सड़क सुरक्षा सप्ताह में जन जागृती …

0
161

सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के अंतर्गत नागरिकों में जनजागृति.

 

गड़चिरोली:सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 21/1/2024 को प्रातः 10.00 बजे। इस दौरान उप क्षेत्रीय परिवहन विभाग के मोटर वाहन निरीक्षक योगेन्द्र मोडक, मोटर वाहन निरीक्षक अक्षय सोलंकी, सहायक मोटर वाहन निरीक्षक श्रीमती रश्मी कांबले, सुजीत गाडवे और सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीमती माधुरी गायकवाड के साथ पुलिस थाना गढ़चिरौली यातायात प्रभाग के पुलिस अधिकारी जीतेन्द्र मारगाये, सतीश मुंडे, नुतेश चांदेकर, संजय राठौड़, महिला कांस्टेबल छाया ठाकरे और राजमार्ग पुलिस सहायता केंद्र वडसा के प्रभारी अधिकारी गणेश कांबले के साथ रवींद्र मानकर, मनोज झरकर, भरत रामटेके पुलिस कांस्टेबल सतीश बांगर, सचिन येलमुलवार, प्रशांत बंदेवार, विजय केंद्रे, त्र्यंबक बगमारे भी शामिल थे।

सर्व राज्य सुरक्षा सप्ताह अभियान के दौरान, गढ़चिरौली शहर के इंदिरा गांधी चौक यातायात शाखा में, तीनों विभागों की ओर से, सभी अधिकारियों और प्रवर्तकों ने संयुक्त वाहन चालकों और मालिकों को यातायात नियमों के पत्रक वितरित किए। उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देकर, हेलमेट का प्रयोग करने, सीट बेल्ट का प्रयोग कर अपनी जान बचाने की बात बताकर नागरिकों में जनजागरूकता पैदा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here