गढ़चिरौली शहर में विधायक डॉक्टर देवराव होली के प्रयासों से विकास कार्यों की धूम..

0
153

 

रामनगर में 80 लाख रूपये के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण।

 

दिनांक 5 नवंबर 2023 गढ़चिरौली।

 

गढ़चिरौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक डाॅ. देवराव होली के विशेष प्रयासों से गढ़चिरौली के शहरों में करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं और विकास की यह लहर जारी रखने और शहर के विकास के लिए फिर से बड़ी मात्रा में धन उपलब्ध करवाने हेतु लोगो ने विधायक होली का आभार जताया है।

इन विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण विधायक देवराव होली के शुभ हाथों और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत वाघरे, जिला महासचिव योगिता पिपरे, लोकसभा संयोजक प्रमोद पिपरे, शहर अध्यक्ष मुक्तेश्वर काटवे की उपस्थिति में किया गया.

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रतिभा चौधरी, महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष कविताताई उरकुडे, आदिवासी अघाड़ी नेता शेडमाके, शहर महासचिव, पूर्व नप सभापति केशव निम्बोल, पूर्व नगरसेविका लताताई लाटकर, भावनाताई हजारे (कुलमेथे), देवाजी लाटकर, शेख भाई ,विलास नैताम,घनश्याम मस्के,चंद्रभान गेडाम,हर्षल गेडाम,बोबाटे काका, गेडाम साहेब,निरंशाह मसराम,प्रोफेसर उराडे,सेवानिवृत्त बीडीओ मडावी,विजय शेडमाके,श्याम गद्दई सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

रामनगर के वार्ड क्रमांक 20 में हजारे आटा चक्की के घर से रायपुरे के घर तक सीमेंट सड़क निर्माण, 10 लाख, सुरेश भोयर से पुंजीराम कोवे के घर तक सीमेंट सड़क निर्माण, 10 लाख, अरुण गेडाम से गावड़े के घर तक सीमेंट सड़क निर्माण, 10 लाख 10 लाख रुपये, फजल शेख से रामटेके के घर तक सीमेंट सड़क का निर्माण 10 लाख रुपये, नरोटे से रॉय के घर तक सीमेंट सड़क का निर्माण 10 लाख रुपये, उईके बाबू से भास्कर मस्के के घर तक सीमेंट सड़क का निर्माण 10 लाख रुपये, जबकि चंद्रभान गेडाम से शेटे सर तक 10 लाख रुपये और उईके बाबू से भोयर के घर तक 10 लाख रुपये की सीमेंट सड़क का उद्घाटन किया गया।

रामनगर में हुए विकास कार्यों को देखकर शहर के राजनीतिक पार्टियों ने  भी आश्चर्य जताया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here