पुलिस ओर नक्षलियो के बीच मुठभेड़…12 लाख का इनामी नक्सली ढेर।

0
318

 

बालाघाट,दि.18ः रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें हॉक फोर्स और जिला पुलिस के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि यह मुठभेड़ जिले के मलाजखंड थाना के अंतर्गत ग्राम हराटोला के जुगल में हुई है। पुलिस को अभी तक एक नक्सली का शव मिला है। इसमें और भी नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। घायल नक्सलियों की तलाश जंगल में की जा रही है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली का नाम रूपेश है। इस नक्सली पर 12 लाख रुपए का इनाम था। यह कान्हा भैरम देव दलम के सक्रिय नक्सली कबीर उर्फ सुरेंद्र का गार्ड था। मौके पर पुलिस फोर्स सर्चिंग कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here