सुंदरकांड भजन मंडली के नेतृत्व में कावड़ यात्रा का आयोजन… हिन्दू समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल.

0
273

 

गढ़चिरौली: सावन मास जैसे पवित्र माह में शहर के हर एक मंदिर तथा हिंदू धार्मिक स्थानों पर भोलेनाथ शंकर भगवान का गुनगान भक्तिमय वातावरण में जोरोशोरो से चल रहा हैं। सावन मास की पृष्ठभूमि पर गढ़चिरौली शहर के सुन्दरकाण्ड भजन मंडली ने आज कावड़ यात्रा निकाली जिसमें हिंदू समुदाय से जुड़े सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
इस कावड़ यात्रा की शुरुआत शहर के त्रिमूर्ति चौक में स्थित दुर्गा मंदिर से हुई जो पूरे शहर की परिक्रमा करते हुए गांधी चौक से होते हुए विदर्भ की काशी के नाम से प्रसिद्ध, चामोर्शी तहसील के मार्कण्डेय तीर्थस्थल की ओर रवाना हुई। कावड़ यात्रा में शामिल महिलाओं ने भी अपने कांधे पर कावड़ लेकर कावड़ यात्रियोंके उत्साह को बढ़ाया।
इस मौके पर जगह जगह पर कावड़ यात्रियोंके के लिए चाय नाश्ता, भोजन आदि की व्यवस्था अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा की गई जिसमें मुख्य व्यवस्था के रूप में कावड़ यात्रियोंके भोजन की व्यवस्था का जिम्मेदारी माजीसा मिष्ठान भंडार के मालिक मदनसिंग राजपुरोहित की ओर से तथा कावड़ियों के पहनने के लिए धार्मिक लोगो लगाए गए टी शर्ट की व्यवस्था बालाजी बीकानेर मिठाई के राजूसिंग राजपुरोहित द्वारा की गई है।
इस दौरान कावड़ यात्रा में भोलेनाथ शंकर भगवान का जयकारा लगाते हुए शहर में भक्तिमय वातावरण बना हुआ दिख रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here