दृष्टि फाउंडेशन ने हज यात्रियों को सम्मानित किया…अहेरी में शाहीन हकीम द्वारा किया गया ऐतिहासिक आयोजन।

0
94
अहेरी:आज 3 जुलाई को अहेरी और आलापल्ली क्षेत्र के कई परिवारों ने मुस्लिम धर्म में बेहद पवित्र मानी जाने वाली हज यात्रा पूरी की. इन सभी हज यात्रियों का हाल ही में दृष्टि फाउंडेशन अहेरी द्वारा भव्य अभिनंदन किया गया। हज को जाने वाले सभी तीर्थयात्रियों को शॉल और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता, वन वैभव शिक्षण मंडल के सचिव एवं दृष्टि फाउंडेशन के संयुक्त सचिव अब्दुल जमीर हकीम (बबलू भाऊ) ने की. मुख्य अतिथि दृष्टि फाउंडेशन के अध्यक्ष शाहीन हकीम, वन वैभव शिक्षण मंडल पदाधिकारी अब्दुल जहीर हकीम (छोटू भाऊ), हाजी उस्मान खान, जनाब अलीम साहब, डॉ. इमामुद्दीन हकीम, राशिद शेख, हाजी रफीकोद्दीन खान समेत कई गणमान्य लोग थे.
इस वर्ष अहेरी और आलापल्ली क्षेत्रों के 50 से अधिक परिवारों ने हज यात्रा पूरी की है और इस अवसर पर ऐसे सभी परिवार तीर्थयात्रियों का अभिनंदन किया गया।
हाजी राजिक शेख, अलीम साहब, अब्दुल जमीर हकीम और अब्दुल ज़हीर हकीम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए हज यात्रा के धार्मिक, सामाजिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य गजानन लोनबले ने किया। प्रधानाचार्य शाहिद शेख ने परिचय दिया और प्रो. सरफराज आलम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
अहेरी में पहली बार सामूहिक हज स्वागत समारोह आयोजित होने के कारण उपस्थित मुस्लिम भाइयों में हर्षोल्लास का माहौल था। दृष्टि फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अथक प्रयास किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here