बकाया टैक्स नहीं भरने हुई प्रॉपर्टी सिल…नगर परिषद द्वारा कड़ी करवाई…

0
468

 

 

गडचिरोली:आज दिनांक 25.3.2025 को नगर परिषद गडचिरोली के मुख्य अधिकारी सूर्यकांत पिदुरकर के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मियों की सहायता से कर वसूली दल के द्वारा अतिदेय संपत्ति धारकों के विरुद्ध जब्ती कार्रवाई के अंतर्गत कुल 10 संपत्तियां सील की गई। कुछ संपत्ति धारकों ने संपत्ति जब्त होने और सील होने के डर से बकाया और वर्तमान कर का भुगतान कर दिया है। इस वसूली अभियान के तहत 12,86,0000 रुपये की राशी वसूली की गई है।

इस जब्ती अभियान में कर अधीक्षक मोरेश्वर पेंदाम, कर निरीक्षक स्वप्निल घोसे, निलेश करमनकर, शैलेंद्र बुक्कावार, कर लिपिक सुनील पुन्याप्रेड्डीवार, नगर नियोजन लिपिक अमित भांडेकर, कर लिपिक अशोक रामटेके, लिपिक शशिकांत गजभिये, कैलास डुंबरे, खुशाल बालेकरमणकर, बाबू शेख, रमेश मुरमुरवार, नंदेश्वर कटले, विनोद पिपरे, सुनील कटैत, संतोष मुनगांटे, स्वप्निल खोबरागड़े, दिनेश धोटे, धीरज रामगिरवार, अनिल शिवणकर, तुषार किरमे, राकेश यरमलवार, अविनाश वटगुरे उपस्थित थे। हालांकि,नगर परिषद द्वारा नागरिकों को बकाया और वर्तमान संपत्ति करों का तुरंत भुगतान करके जब्ती की कार्यवाही से खुद को बचाने का मौका दिया गया है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here