भूमी अभिलेख कार्यालय के चपरासी पर सिरफिरे युवक ने किया चाकू से हमला…

0
340

 

गडचिरोली, दिनांक 27: यहां के भूमि अभिलेख कार्यालय में कार्यरत एक चपरासी के गले पर उसी कार्यालय की महिला चपरासी के सिरफिरे बेटे ने चाकू मारकर गंभीर घायल कर दिया।

 एक पुराने झगड़े में हुई बहस को ध्यान में रखते हुए आरोपी ने दिनदहाड़े चाकू से हमला कर दिया।यह घटना आज गुरुवार तारीख 27 जून को दोपहर करीब 3 बजे पुलिस मुख्यालय से महज कुछ दूरी पर घटी।

  आरोपी का नाम सौरभ ताटीवार (उम्र 26) निवासी गडचिरोली तथा जख्मी व्यक्ति का नाम दिनेश काकड़े (उम्र 25) निवासी मानवत जिला परभणी (वर्तमान निवास)गडचिरोली बताया गया हैं।

 मिली जानकारी के मुताबिक,दिनेश काकडे भूमि अभिलेख कार्यालय में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं, जबकी आरोपी सौरभ ताटीवार की मां भी भू-अभिलेख कार्यालय में चपरासी हैं और कुछ दिन पहले भूमी अभिलेख ऑफिस एरिया में उस समय आरोपी सौरभ का दिनेश से झगड़ा हो गया था,इस दौरान दिनेश काकड़े ने झगड़ा सुलझाने की कोशिश की.

इसी बीच दिनेश काकड़े टी प्वाइंट चौक पर खाना खा रहे थे, तभी पुरानी बहस में हुई दुश्मनी के गुस्से में सौरभ ने दिनेश की गर्दन पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. खून से लथपथ दिनेश काकड़े को तुरंत जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि आरोपी सौरभ ताटीवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिनेश काकड़े की हालत खतरे से बाहर है और आगे का इलाज जारी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त आरोपी नशे में था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here