शंकालु पिता ने अपने ही बच्चों पर किया कुल्हाड़ी से हमला…आरोपी ने खुद को भी किया घायल…

0
103

 

आरमोरी (गढ़चिरौली): चरित्र पर संदेह के चलते जन्मदाता पिता ने अपने ही बेटे और बेटी को कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल  कर खुद को चोट पहुंचाने की घटना कल 28 मार्च को शाम करीब 5 बजे आरमोरी तालुका के देलोडा (बुज) में घटी। घायल भाई-बहन का नाम बेटा रंजीत सहारे (19), बेटी दीक्षा सहारे (22) और आरोपी पिता का नाम नीलकंठ सहारे (46) है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नीलकंठ सहारे को पिछले दस-बारह साल से अपने बच्चों पर शक था कि ये उसके बच्चे नहीं हैं. इसी गुस्से को मन में रखते हुए दोनों बच्चों के चेहरे और सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, दोनो बच्चो को इलाज के लिए गढ़चरौली के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन दोनों की हालत गंभीर होने के कारण बताया गया है कि दोनों को आगे के इलाज के लिए नागपुर में भर्ती कराया गया है. आरमोरी पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी करके पुलिस आगे की जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here