सुकमा जिले के भेजी थाना क्षेत्र का मामला।
सुकमा:
सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने दंतेशपुरम और कोराजगुड़ा के बीच पहाड़ी के पास बरामद किया गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ शुरू किया था आपरेशन..
मौके से बैरल ग्रनेड लांचर (बीजीएल) 02 नग, 12 बोल्ट गन 01 नग, भरमार 01 नग, बीजीएल सेल 16 नग, बीजीएल कॉड्रिज 24 नग, बीजीएल पिट्टू बैग 03 नग, मैगजीन पोच 01 नग, 01 बण्डल लाल कपड़ा व अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया है।