नाली पर शौचालय बनाने के कारण ग्राम पंचायत सदस्य उर्मिला मड़ावी अयोग्य घोषित…

0
766

Gadchiroli district highlights.1/3/2023

चामोर्शी : तहसिल में ग्राम पंचायत मोहुरली के सदस्य द्वारा नाली पर अतिक्रमण का मामला प्रकाश में आया है और कलेक्टर संजय मीणा ने ग्राम पंचायत सदस्य उर्मिला ढीवरू मड़ावी को पद पर बने रहने से अयोग्य घोषित कर दिया है.

 

ग्राम पंचायत सदस्य उर्मिला ढीवरू मड़ावी ने सरकारी नाली पर अतिक्रमण कर शौचालय व स्नानघर बनवा लिया था। इस संबंध में ग्राम पंचायत सदस्य मारोती आगरे ने कलेक्टर गढ़चिरौली के पास शिकायत दर्ज कराकर महाराष्ट्र ग्राम पंचायत अधिनियम की धारा 14(1)(जे-3) के तहत कार्रवाई की मांग की है.

 

कलेक्टर गढ़चिरौली ने जैसे ही इस मामले में जांच के आदेश दिए थे, उर्मिला मड़ावी ने कार्रवाई से बचने के लिए शौचालय और बाथरूम के निचले हिस्से को जेसीबी से गिरा दिया था. हालांकि जांच में उर्मिला मड़ावी द्वारा सरकारी नाले पर अतिक्रमण करना साबित होने पर 14 फरवरी को कलेक्टर संजय मीणा ने उन्हें पद पर रहने से अयोग्य करार देते हुए सदस्य का पद रिक्त घोषित कर दिया. इससे इलाके में चर्चा है कि उर्मिला मडावी का शौचालय और स्नानागार भी छिन गया है और उनकी सदस्यता भी छिन गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here