भूमकाल सप्ताह के मद्देनजर पुलिस नक्सली मुठभेड़…स्पेशल मिशन टीम को नक्सल सामग्री पकड़ने में सफलता.

0
202

 

Gadchiroli district highlights..16/1/2023

 यह घटना तब हुई जब विशेष मिशन टीम के जवान नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे, पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली.

 

 

भूमकाल सप्ताह की पृष्ठभूमि में कल दिनांक 15/01/2023 को अनुमंडल अहेरी के अंतर्गत परमिली सीमा अंतर्गत उप चौकियों, मौजा वेदामपल्ली वन क्षेत्र में विशेष मिशन टीम के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा था. स्पेशल मिशन टीम के जांबाज जवानों ने जवाब में और नक्सलियों की तरफ आत्मरक्षा में फायरिंग की तो जवानों का बढ़ता दबाव देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए. भूमकाल सप्ताह के मद्देनजर बड़े हमले को अंजाम देने के नक्सलियों के कुटिल मंसूबे को गढ़चिरौली पुलिस के जवानों ने नाकाम कर दिया.

 नक्सल मुठभेड़ के बाद जब जवानों ने वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया तो 01 नग भरमार, 01 नग पिस्टल, 01 नग वॉकी टॉकी चार्जर और अन्य बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद करने में सफल रहे. 

 यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) अनुज तारे, अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) कुमार चिंता, अपर पुलिस अधीक्षक अहेरी यतीश देशमुख इनके देखरेख में किया गई थी।

 

  पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने उक्त क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान की सराहना की है और ज्यादा तेज करने का संकेत दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here