प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंदिर स्वच्छता की अपील को भारी प्रतिसाद…
दिनांक 21 जनवरी 2024
गढ़चिरौली:- आज 21 जनवरी 2024 को मंदिर स्वच्छता अभियान के तहत प्रसिद्ध फुटका मंदिर, हनुमान मंदिर गढ़चिरौली में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई, मंदिर की सफाई की अपील को ध्यान में रखते हुए सभी को अपने घरों में दीप जलाकर हर्षोल्लास मनाना चाहिए,यह संदेश देते हुए सांसद अशोक नेते ने गढ़चिरौली के प्रसिद्ध फुटका मंदिर के हनुमान मंदिर में स्वयं झाड़ू लगाकर मंदिर परिसर और क्षेत्र की सफाई की।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत वाघरे, भाजपा के वरिष्ठ नेता और लोकसभा विस्तारक बाबूराव कोहले, महिला मोर्चा क्षेत्रीय सचिव रेखाताई डोलस, जिला सचिव रंजीता कोडाप, युवा मोर्चा नेता आशीष कोडाप, भारत भारद्वाज, कमलेश विश्वास, इकबाल भाई, संजय गनवेनवार, आसाराम तिवारी आदि कई राम भक्त भी मौजूद रहे.