नक्सलियों ने उच्च शिक्षित युवक की हत्या की…

0
179

Gadchiroli district highlights….

गढ़चिरौली, 10मार्च : भामरागढ़ तालुका के नरगुंडा पुलिस सहायता केंद्र के मरधुर गांव के नक्सलियों ने पुलिस की जानकारी होने के शक में बीती रात एक उच्च शिक्षित युवक की  गोली मार कर हत्या कर दी. मृत युवक का नाम साईनाथ नरोटे (26) है।

 

साईनाथ नरोटे गढ़चिरौली में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। वह होली के मौके पर अपने गांव मरधूर गया हुआ था। हालांकि, गुरुवार की रात नक्सलियों ने उसे गांव के बाहर ले जाकर गोली मार दी. आज सुबह उसका शव मिला। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस अधीक्षक श्री नीलोत्पल ने इस घटना की पुष्टि की है। मृतक साईनाथ को पुलिस नहीं जानती थी। वह गढ़चिरौली में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान नक्सलियों ने एक मासूम युवक की हत्या कर दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here