Gadchiroli district highlights..13/2/2023
गढ़चिरौली : सुरजागढ़ सहित जिले में स्वीकृत एवं प्रस्तावित लौह खदानों को तत्काल निरस्त किया जाए तथा पांचवीं अनुसूची, रोजगार, वन अधिकार एवं जैव विविधता अधिनियम के प्रावधानों का पालन करते हुए स्थानीय लोगों को न्याय दिलाया जाए. नहीं तो अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य परिषद सदस्य कॉ. अमोल मारकवार ने चेतावनी दी है कि आगामी बजट सत्र के दौरान मुंबई के आजाद मैदान में सैकड़ों की संख्या में धरना दिया जाएगा.
हालांकि गढ़चिरौली जिले के पारंपरिक क्षेत्रों में सैकड़ों ग्राम सभाओं ने विभिन्न प्रस्तावों, बयानों, मोर्चों और आंदोलनों के माध्यम से सूरजागढ़ और अन्य स्वीकृत और प्रस्तावित लोहे की खदानों का विरोध किया है, इस विरोध को दबाने के लिये पुलिस बल उपयोग करके रोजगार के नाम पर जबरन खदानें खोदी जा रही हैं। लौह अयस्क के भारी परिवहन के कारण अनेक दुर्घटना मे करिब 60 लोगोकी मृत्यू तथा हजारों हेक्टेयर कृषि फसलों को नुकसान पहुंचा है।
अभी तक ग्राम सभाओं, पारंपरिक क्षेत्रों, विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा समय-समय पर की गई शिकायतों और बयानों पर सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन सैनु गोटा, रामदास ज़राटे, अमोल मारकवार, शीला गोटा, लौह अयस्क खदान के खिलाफ आवाज उठाने वाली जयश्री वेळदा, मंगेश नरोटे, मंगेश होली सरकार ने विभिन्न अपराध दर्ज कर आवाज दबाने की कोशिश की है.
लौह कंपनी प्रशासन के दबाव में सरकार ने ऐसी हरकतें कर कानूनों का उल्लंघन किया है और सरकार को अब उक्त लोहे की खदानों को तत्काल रद्द कर पांचवीं अनुसूची, पेसा, वन अधिकार और जैविक विविधता कानूनों के प्रावधानों का पालन करना चाहिए अन्यथा मुंबई के आजाद मैदान में शेतकरी कामगार पार्टी, अखिल भारतीय किसान सभा और विभिन्न पारंपरिक क्षेत्रों और सैकड़ों ग्राम सभाओं की ओर से पारंपरिक पोशाक में और ढोल-नगाड़ों, साथ बजट सत्र के दौरान अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी, चेतावनी दी अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य परिषद सदस्य कॉ. अमोल मारकवार ने दिया।