Gadchiroli district highlights.23दिसंबर.
कुरखेड़ा, जिला गढ़चिरौली।
उम्मेद की प्रसंस्करण उद्योग इकाई के सीताफल और जामुन प्रोसेसिंग यूनिट में लगी भीषण आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है.प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेद परियोजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूह के ओर से उमेद परियोजना के तहत जामुन और खट्टे फल और उद्योग का प्रसंस्करण किया जा रहा था. कुरखेड़ा तालुका के ग्राम पंचायत परिसर मे इस प्रसंस्करण उद्योग ने इस परिसर में सैकड़ों महिलाओं को रोजगार प्रदान किया है। पिछले 2 वर्षों में इस प्रसंस्करण उद्योग ने पूरे जिले में ख्याति प्राप्त कर ली थी।
देर रात आग लगने से पूरा प्रोजेक्ट जलकर खाक हो गया। आज सुबह करीब 5 बजे आग लगने की घटना की जानकारी होने पर उसे बुझाने का प्रयास किया गया, इस दौरान कुरखेड़ा नगर पंचायत की दमकल भी आग बुझाने के लिए वहां पहुंची, लेकिन देर होने के कारण सारी आग बुझा ली गयी. इस आग में प्रोजेक्ट के सारे दस्तावेज जल गए। इसलिए कहा जाता है कि धीरे-धीरे सरकार की मदद से उद्योग शुरू कर रोजी-रोटी कमाने वाली और अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाली सैकड़ों महिलाओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया है.
उमेद के माध्यम से बिना उद्योग वाले जिलों में जिस तरह परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, उसका महिला सशक्तिकरण और रोजगार सृजन में बहुत बड़ा योगदान है, आग में नष्ट हुई परियोजनाओं को नए उम्मेद से फिर से खड़ा करने की जरूरत है. और प्रशासन से आगे आकर इन महिलाओं को इनके रोजगार में खुलकर मदद करने की मांग परिसर में चर्चा का विषय है.