शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) संपर्क प्रमुख महेश केदारी का गढ़चिरौली विधानसभा क्षेत्र में दौरा…

0
170

 

गढ़चिरौली : शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पक्ष की गढ़चिरौली विधानसभा क्षेत्र की बैठक सर्किट हाउस, गढ़चिरौली में जिल्हा संपर्क प्रमुख महेश केदारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन की मजबूती और आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई।

 

बैठक में प्रमुख रूप से जिल्हा प्रमुख वासुदेव शेडमाके, युवा विस्तारक शुभम सोरते, सह-संपर्क प्रमुख विजय श्रृंगारपवार, प्राध्यापक सल्लागार राजेंद्र लांजेकर, उपजिल्हा प्रमुख सुनील पोरेड्डीवर, संघटक नंदू कुमरे, शहर प्रमुख पप्पू शेख, युवा सेना अधिकारी पवन गेडाम, महिला आघाड़ी की भारती मडावी, स्मिता नैताम तथा अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

महेश केदारी ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आने वाले जिला परिषद, पंचायत समिति और नगर परिषद चुनावों में किसी भी परिस्थिति में शिवसेना का भगवा ध्वज फहराना है। उन्होंने सभी शिवसैनिकों और पदाधिकारियों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

 

इस अवसर पर गढ़चिरौली शहर के कई नागरिकों ने पार्टी प्रमुख उद्धव साहब ठाकरे के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए जिल्हा प्रमुख वासुदेव शेडमाके के मार्गदर्शन में शिवसेना में प्रवेश किया।

 

पार्टी में शामिल होने वाले प्रमुख युवाओं में प्रशिक झाडे, ओमदीप भानारकर, जय सोवसीया, मंथन मने, साहिल पांचालवार, अभय संगेल, भैरव भानारकर, रोहित कोहपरे, अभिषेक मेश्राम, निरंजन गव्हारे, नितीन निंबोरकर, अजय बोकडे, सुलभ कावळे, गौतम खोब्रागडे, ओमप्रकाश कपाटे, रुचित चापले, शुभम बंडीवार, हर्ष मोहुर्ले और कृष्णा पदा शामिल हैं।

पार्टी के इस कार्यक्रम से गढ़चिरौली विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना को नई ऊर्जा और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here